
बरमकेला/जनपद पंचायत बरमकेला के ग्राम पंचायत गिरहुलपाली में हुए सरपंच चुनाव में रवि शंकर पाणिग्रही ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। उन्होंने भारी मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर ग्रामवासियों का विश्वास जीता। उनकी इस जीत में समेत पूरे ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग मिला।
नवनिर्वाचित सरपंच रवि शंकर पाणिग्रही ने जीत के बाद ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गांव के विकास और मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पानी जैसी आवश्यक सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए वे पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
ग्रामवासियों ने भी उनके नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि रवि शंकर पाणिग्रही के नेतृत्व में गांव विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। उनके सरपंच बनने से ग्रामीणों में नई उम्मीद जगी है। चुनाव परिणाम के बाद गांव में खुशी का माहौल है और समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस जीत का जश्न मनाया।