
बरमकेला। राधाअष्टमी के अवसर पर लेंधरा स्थित राधा माधव मंदिर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में जिले के पूर्व कलेक्टर के. एल. चौहान अपनी धर्मपत्नी श्रीमती उर्मिला चौहान के साथ शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रांगण में कीर्तन मंडलियों के साथ भजन-कीर्तन करते हुए परिक्रमा की और ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लेकर पूजा-अर्चना की। श्री चौहान ने मंदिर परिसर में 32 वर्षों से निरंतर प्रज्ज्वलित दीप का दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

पूर्व कलेक्टर ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें पहली बार इस पावन अवसर पर पूजा-अर्चना में शामिल होने का सौभाग्य मिला है। यहां उमड़ी अपार भीड़ यह दर्शाती है कि श्रद्धालुओं की आस्था कितनी गहरी और अटूट है। उन्होंने कहा कि यह अद्वितीय है कि इस पावन भूमि पर तीन दशकों से निरंतर दीप जल रहा है और भगवान का जाप अनवरत रूप से हो रहा है। चौहान ने इसे अपने लिए गौरव और सौभाग्य का क्षण बताया।
उन्होंने विशाल आयोजन और भव्य भंडारे के लिए आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज को एकजुट करने के साथ-साथ अध्यात्म और संस्कृति से जोड़े रखने का कार्य करते हैं।

कार्यक्रम में विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय, उपाध्यक्ष अजय नायक, जिला पंचायत सदस्य डॉ. अभिलाषा कैलाश नायक, सहोदरा सिदार, पूर्व विधायक केराबाई मनहर, पदमा मनहर सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इसके अलावा समाजसेवी रतन शर्मा और हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस धार्मिक उत्सव के साक्षी बने।
राधाअष्टमी के अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को फूलों और रोशनी से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन, दर्शन और महाप्रसाद का लाभ लिया। वातावरण भक्तिमय रहा और सभी ने राधा-कृष्ण की आराधना कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।


