छत्तीसगढ़रायगढ़

*पद्मनाभ सिदार जी को संयुक्त संकुल झलमला की ओर से दी गई विदाई*

रायगढ़/शासकीय प्राथमिक विद्यालय नेतनागर के प्रधान पाठक पद्मनाभ सिदार 31मई 2025को शासकीय सेवा से निवृत्त हुए जिसके उपलक्ष्य में 20जून 2025को संयुक्त संकुल झलमला, रेंगालपाली,मिडमिडा तथा ग्राम नेतनागर के जनता ने श्री सिदार जी के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया।  सिदार जी अपने शासकीय सेवाकाल 43वर्षों में से 31वर्षों तक इसी गांव में कार्यरत होकर सेवा प्रदान किए जिसके कारण गांव के बुजुर्ग, महिला, पुरुष,बच्चे जनप्रतिनिधि सभी उपस्थित होकर विदाई दिए। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं के द्वारा सिदारजी के जीवनी के बारे में बताया कि सिदारजी काफी सरल स्वभाव के, कर्मठ, अपने कर्तव्य के प्रति पूर्णतः समर्पित तथा अधिकारियों, पालकों के बीच बेहतर समन्वय रख कर कार्य करते थे वे प्रत्येक दिवस विद्यालय पहुंचकर बच्चों के लिए ही कार्य करते रहते जिसका झलक आज उनके विद्यार्थियों के द्वारा दी गई विदाई से साफ नजर आया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरसस्वती पूजन से हुआ। जिसमें  मनोज कुमार पंडा ने मंत्रोच्चार किया।समस्त अतिथियों का सम्मान किया गया सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया गया।विभिन्न वक्ताओं द्वारा सिदारजी के बारे में अनेक बातें कही गई। सिदारजी भी सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किए। विभिन्न विद्यालयों से आए हुए शिक्षकों ने सिदारजी का सम्मान किया। दोपहर में स्नेह भोज का आयोजन किया गया। पश्चात गांव के पुरुष, महिला, बच्चे, बुजुर्ग व्यक्तियों ने कीर्तन मंडली के साथ ग्राम भ्रमण कराया। सभी के घरों के सामने रंगोली बनाकर, पैर धोकर, वस्त्र, श्रीफल उपहार भेंटकर उनका सम्मान करते हुए विदाई दिए। गांव के लोग, उनके विद्यार्थियों, संकुल के शिक्षकों ने उनको उनके घर बड़माल तक पहुंचाए। जहां उनकी पत्नी श्रीमती चंद्रकांती सिदार, उनकी बेटी तिलेश्वरी पुत्र विजय ने उनको सम्मान पूर्वक आरती उतार कर घर में प्रवेश कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डी एस उरांव प्राचार्य रेंगालपाली ने किया। इस कार्यक्रम में बी ई ओ दिनेश पटेल, बी आर सी शैलेन्द्र मिश्रा,सरपंच  कैलाश चौहान उपसरपंच  अजायब सिंह,प्राचार्य कामता नाथ तिवारी, सीएसी संजय टोप्पो, प्रहलाद पटेल सेवानिवृत्त शिक्षक श्री गोकुल पंडा, दशरथ गुप्ता, अशोक गुप्ता सहित सेवारत शिक्षक,शिक्षिका सेवानिवृत्त शिक्षक ग्रामीण जनता, उनके शिष्य परिजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर सफल संचालन में श्री मनोज पंडा सीएसी रेंगालपाली, प्रधान पाठक  निराकार चौहान, महेश भोय, शसंदीप टोप्पो, रंजिता चौहान, निशा कुजूर ने विशेष सहयोग दिया। भोजन व्यवस्था ग्राम नेतनागर के गोटीया अम्रत सिंह जी का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम में मंच संचालन प्रणीत शर्मा व्याख्याता एवं मनोज पंडा सीएसी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button