छत्तीसगढ़
गर्मी में पेयजल संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है और इसकी गहन निगरानी की जा रही है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा की।
प्रदेश में अब तक 86 मोबाइल यूनिट्स के माध्यम से 11,238 हैंडपंपों की मरम्मत पूर्ण की गई है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने वर्षा जल के संचयन को प्रोत्साहित करने के लिए ‘कैच द रेन’ अभियान के व्यापक प्रचार सहित भूजल स्तर, जल जीवन मिशन की प्रगति जैसे अहम मुद्दों पर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने सरगुजा में पीएचई विभाग का मुख्य अभियंता परिक्षेत्रीय कार्यालय खोलने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही और सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित निराकरण के निर्देश भी दिए।


