![](https://anmolraftar.in/wp-content/uploads/2025/01/1172685-aaj-ki-taza-khabar13-february-2023-780x470.webp)
विष्णुदेव साय कैबिनेट की अहम बैठक कल
कल मंत्रालय में होगी साय कैबिनेट की अहम बैठक.
नगरी निकाय चुनाव को देखते हुए शहरी वर्ग के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं.
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और कस्टम मिलिंग की स्थिति की समीक्षा भी हो सकती है.
लंबित राजनीतिक प्रकरणों की वापसी को लेकर भी फैसले लिए जाने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में 132 लाख मीट्रिक टन से ज़्यादा धान की खरीदी
23.76 लाख किसानों ने बेचा धान.
अभी तक 26 हज़ार 349 करोड़ रूपए का भुगतान.
कुल खरीदी का 97 लाख मिट्रिक टन से अधिक धान के उठाव के लिए डीओ और टीओ जारी.
72 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान का हो चुका है उठाव.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दो जिलों के दौरे पर रहेंगे.
महासमुंद जिला में आयोजित स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे.
फिर महासमुंद जिला से सक्ती जिला के लिए रवाना होंगे.
यहां मुख्यमंत्री साय कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर जेठा के सामने मैदान में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण-भूमिपूजन एवं हितग्राही सम्मान समारोह में शामिल होंगे.
समारोह में मुख्यमंत्री साय सक्ती जिले को 168.25 करोड़ रुपए की लागत राशि के कुल 173 विकास कार्यों का सौगात देंगे,
जिसमें 105 करोड़ 78 लाख रुपए से अधिक की लागत वाले 82 कार्यों का भूमिपूजन और 62 करोड़ 47 लाख से अधिक की लागत से निर्मित 91 निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है.
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज
नगरीय निकाय और पंचायतों के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा.
निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने बैठक ली है.
बैठक मे चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई.
मतदान केंद्र, मतदान कर्मी, सुरक्षा मतदाता सूची को लेकर बैठक मे चर्चा हुई.
कोरबा और सक्ती जिले के दौरे पर डिप्टी सीएम अरुण साव
उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज कोरबा और सक्ती जिले के दौरे पर रहेंगे.
कोरबा में आयोजित स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे.
..
जिसके बाद सक्ती जिला में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.