
बरमकेला/कनकीडीपा के रुद्रो राइस मिल के इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में सोमवार देर रात अचानक आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
धुआं उठता दिखाई दिया। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक गोदाम में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य कीमती सामान जल चुके थे।
रुद्रो राइस मिल के मालिक ने बताया कि इस आगजनी से उन्हें भारी नुकसान हुआ है। प्राथमिक अनुमान के मुताबिक, आग से करीब लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।


