यशवंत नायक अपने हृदय ग्राम झनकपुर जनता का अपार समर्थन, गाड़ी छाप के लिए जनसैलाब उमड़ा

सारंगढ़/जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 के प्रत्याशी यशवंत नायक (गाड़ी छाप) को उनके हृदय ग्राम झनकपुर में जबरदस्त जनसमर्थन मिला। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान का दिन नजदीक आते ही सभी प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं, वहीं यशवंत नायक ने अपने गांव झनकपुर में घर-घर जाकर समर्थन मांगा और विकास का वादा किया।

यशवंत नायक ने ग्रामीणों से मुलाकात कर कहा कि यदि वे विजयी होते हैं, तो वे क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर लोगों से आशीर्वाद मांगा और भरोसा दिलाया कि वे हर सुख-दुख में जनता के साथ खड़े रहेंगे।

ग्राम पंचायत झनकपुर में यशवंत नायक के समर्थन में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने एकजुट होकर जनसंपर्क अभियान चलाया। बड़ी संख्या में लोगों ने उनके समर्थन में रैली निकाली और घर-घर जाकर गाड़ी छाप को वोट देने की अपील की।
ग्रामीणों के इस उत्साह को देखते हुए यह साफ झलक रहा है कि यशवंत नायक को झनकपुर में मजबूत जनसमर्थन प्राप्त है। अब देखना होगा कि यह समर्थन वोटों में कितना बदलता है और क्या वे चुनाव में बड़ी जीत हासिल कर पाते हैं।


