
बरमकेला/नगर पंचायत बरमकेला में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सत्यभामा मनोहर नायक ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर नगर सरकार में कांग्रेस की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। यह पहली बार हुआ है जब कांग्रेस पार्टी ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। जनता ने सत्यभामा नायक पर विश्वास जताया और कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत दिया, जिससे बरमकेला में नया राजनीतिक समीकरण बना।

इस जीत में विधायक उतरी गणपत जांगड़े, ब्लॉक अध्यक्ष ताराचंद पटेल और बन्टी साहू, नवीन ईमानदार, कमल किशोर, सुनील शर्मा, मनोज नायक, दुर्गेश ईमानदार, रामसिंग नायक, विजय पटेल और राजेश चौहान ने चुनाव प्रचार में जोर-शोर से मेहनत की और कांग्रेस को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
नगर पंचायत चुनाव को लेकर यह माना जा रहा था कि निर्दलीय प्रत्याशी ही बाजी मारेंगे, लेकिन सत्यभामा मनोहर नायक ने इस धारणा को बदलते हुए नया इतिहास रच दिया। जनता ने कांग्रेस की नीतियों और विकास की सोच को प्राथमिकता दी, जिससे यह जीत संभव हुई।
इस जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है। अब सभी की नजरें सत्यभामा नायक पर टिकी हैं कि वे नगर पंचायत के विकास को किस दिशा में आगे बढ़ाती हैं।