
सारंगढ़/वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 में भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती सरिता मुरारी नायक (पतंग छाप) के पक्ष में प्रचार कर जनता से अपील की कि वे भारी मतों से उन्हें विजयी बनाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाया कि जीत के बाद क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी उनकी होगी।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ग्राम पंचायत लुकापारा में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों से मिले। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में कार्यकर्ताओं को जीत का मूल मंत्र दिया और सभी से एकजुट होकर चुनाव में जीत सुनिश्चित करने की अपील की। चौधरी ने कहा कि भाजपा की सरकार हमेशा विकास को प्राथमिकता देती है और सरिता मुरारी नायक की जीत से इस क्षेत्र में विकास कार्यों की गति तेज होगी।

इससे पहले नगर पंचायत सरिया में ओपी चौधरी के प्रभाव से भाजपा को सफलता मिली थी। अब सवाल यह उठता है कि क्या वही प्रभाव जिला पंचायत चुनाव में भी देखने को मिलेगा? क्या सरिता मुरारी नायक को बड़ी जीत मिलेगी? चुनावी माहौल को देखते हुए यह स्पष्ट है कि भाजपा कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुटे हुए हैं, लेकिन अंतिम निर्णय जनता के हाथ में है। अब देखने वाली बात होगी कि मतदान के दिन जनता किसे अपना आशीर्वाद देती है।