
जगदलपुर: हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। भिलाई के खुर्सीपार निवासी इंजीनियर अंकित पॉल का पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अंकित बीती रात अपने कमरे से निकले थे और अचानक बालकनी से गिर गए।
अंकित पिछले तीन साल से हाऊसिंग बोर्ड सनसीटी कॉलोनी में रह रहे थे और यहां की खराब लिफ्ट को ठीक करने का ठेका लिया हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अंकित की मौत दुर्घटनावश हुई है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर गौर कर रही है।
यह घटना चंद्रशेखर वार्ड के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। अंकित की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके परिजन इस दुखद घटना से बेहद स्तब्ध हैं।
