सारंगढ़ बिलाईगढ़

श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक हुई संपन्न

सारंगढ़ बिलाईगढ़: बिलाईगढ़ ब्लॉक श्रमजीवी पत्रकार संघ की एक अहम बैठक भटगांव पत्रकार भवन में आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी और प्रदेश महासचिव विश्व दीपक राई के दिशा-निर्देश में प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास अली सैफी और जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक ने भाग लिया।
नए सदस्यों को जोड़ा और रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्णय
बैठक में ब्लॉक के पत्रकारों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और नए सदस्यता फॉर्म भरे। इसके अलावा, आगामी सप्ताह में एक रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक ने सभी पत्रकारों से इस कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग करने की अपील की।
जनसंपर्क अधिकारी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित
बैठक में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा था जिले के जनसंपर्क अधिकारी देवराम यादव के खिलाफ पत्रकारों का आक्रोश। पत्रकारों ने आरोप लगाया कि जनसंपर्क अधिकारी पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और उनके मान-सम्मान का हनन करते हैं। इस मुद्दे पर बैठक में एक निंदा प्रस्ताव पारित किया गया और जिला कलेक्टर से इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की गई।


नया ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त
बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पत्रकार सहदेव सिदार को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस निर्णय के बाद सभी पत्रकारों ने उन्हें बधाई दी।


पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि
बैठक में हाल ही में बीजापुर में हुए पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की कड़ी निंदा की गई और उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।


अन्य मुद्दे
बैठक में पत्रकार भवन के निर्माण के लिए प्राप्त धनराशि के उपयोग और आगामी पत्रकार सम्मान समारोह की तैयारियों पर भी चर्चा की गई।
उपस्थित रहे
इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास अली सैफी, जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक, कमल चौहान जानू, कैज़ार अली, सहदेव सिंह सिदार, धर्मेंद्र साहू, शैलेन्द्र देवांगन, राहुल पांडे, रूपनारायण ठाकुर, दरस टंडन, धनेश यादव, रमेश साहू, प्रकाशधर दिवान, रमेश मनहर, योगेश केशरवानी, मुकेश, रामदुलार साहू, सुरेश रघु, उमाशंकर धीवर, बसंत सोनी, गनपत बंजारे, गोपी अजय, के.पी.पटेल, युवराज निराला, धनीराम निराला, सतीश रात्रे,  सोनू साहू, देव नारायण साहू, गुलाब दीवान, संजय यादव सहित कई अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button