
बेमेतरा जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 30 गोवंशों की तस्करी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, ये लोग एक माजदा गाड़ी में दामाखेड़ा से महाराष्ट्र ले जा रहे थे।
सूचना मिलते ही बेमेतरा और बेरला के बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और तस्करों को बीच रास्ते में ही पकड़ लिया। गाड़ी में लगभग 30 गोवंश थे।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तुरंत सिमगा पुलिस को सूचना दी और गाड़ी समेत तस्करों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना गौ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सतर्कता से एक बार फिर गौवंश को बचाया जा सका है।


