
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 किलो गांजा और एक टाटा टिगोर कार जब्त की है। घटना के समय गांजा ले जा रहा व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग निकला।
पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के निर्देशन में जिले में चल रहे अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि ओडिशा से छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तर प्रदेश की ओर जा रही एक सफेद रंग की टाटा टिगोर कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन कार चालक वाहन छोड़कर खेतों में भाग निकला।
कार की तलाशी लेने पर सीट के पीछे एक गुप्त डिब्बे में 25 पैकेट गांजा मिला। प्रत्येक पैकेट का वजन लगभग एक किलो था। पुलिस ने कार, गांजा, दो मोबाइल फोन और दो फर्जी नंबर प्लेट जब्त की है।
पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में थाना सरिया के थाना प्रभारी सउनि टीकाराम खटकर और उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।


