रायपुर

12 मार्च को किसानों के खातो में आएंगे प्रति क्विंटल 917 रुपये की अंतर राशि

रायपुर /लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी आज शनिवार को रायपुर में बड़ा आयोजन करने जा रही है। राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में किसान महाकुंभ का आयोजन किया गया है। इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर किसानों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय, कैबिनेट मंत्री समेत अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। किसान महासम्मेलन में करीब डेढ़ लाख किसानों को जुटाने का दावा किया जा रहा है। इस बड़े कार्यक्रम से बीजेपी लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेगी। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने मंत्री केदार कश्यप, किसान मोर्चा अध्यक्ष तोखन साहू समेत पदाधिकारी साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे।

किसानों के इस महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए तीन विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों और बूथ के प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई। इस संबंध में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्याम नारंग ने कहा कि राष्ट्रीय कार्य परिषद की बैठक में हमें कार्यक्रम मिला है। पीएम मोदी ने हमें छत्तीसगढ़ की 11 सीटें जीतकर देने की बड़ी जिम्मेदारी दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 5 लाख से ज्यादा मत हसिल करने रायपुर लोकसभा क्षेत्र के 12 मंडल और 170 शक्ति केंद्रों के 840 बूथ में जाकर काम करने के निर्देश दिए हैं। भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री आलोक ठाकुर ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने भाजपा किसान मोर्चा को कार्यक्रम दिया है। तीन विधानसभा अभनपुर, धरसींवा, अभनपुर व तिल्दा भाजपा मंडलों से किसान ट्रेक्टर,बस व अन्य साधनों से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। तीनों विधायकों से भाजपा मंडल के कार्यकर्ता चर्चा कर कम से कम हर विधानसभा से 4000 किसानों को लेकर आएंगे। साथ ही लोकसभा की सभी 11 सीट जीतने के लिए अभी से वातावरण बनाएंगे।

12 मार्च को किसानों के खातो में आएंगे प्रति क्विंटल 917 रुपये की अंतर राशि

भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक दल ही नहीं वरन एक परिवार है। चुनावी मोड में है। लगातार चुनाव होने वाले हैं जो 2025 फरवरी माह तक चलेगा। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की 9 मार्च को होने वाले महासम्मेलन में रायपुर संभाग के 6 जिलों में माहौल तैयार कर हमें इसे सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि 12 मार्च को सरकार किसानों के खातो में प्रति क्विंटल 917 रुपये की राशि डालने जा रही है। संभवत: 10 मार्च को महतारी वंदन की 1000 रुपये की राशि माताओं के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भूपेश सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र में साल में 15000 रुपये माताओं के खाते में डालने की बात कही थी लेकिन मातृ शक्ति ने कांग्रेस द्वारा 15000 रुपये के बदले भाजपा द्वारा 12000 रुपये सालाना उनके खाते में डालने की बात पर भरोसा किया। इसके कारण भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में बनीं है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के 18 लाख परिवार के आवास की व्यवस्था करने के बाद 13 मार्च के मुख्यमंत्री निवास में प्रवेश करने जा रहे हैं। अब लोकसभा चुनाव में 11 सीटें जीतने के लिये बूथ स्तर पर किसान, महिला, युवा सहित सभी वर्गों के बीच पहुंच कर काम करने की जरूरत है।

यहां देखें ट्रैफिक व्यवस्था

साइंस कालेज मैदान में किसान महाकुंभ के लिए पुलिस प्रशास ने ट्रैफिक व्यवस्था की है ताकि लोगों को परेशानी न हो। असुविधा से बचने के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आश्रम तिराहा से साइंस कॉलेज की ओर और एम्स, टाटीबंद से साइंस कालेज की ओर आवागमन के लिए उपयोग न करें, अन्य वैकल्पिक/ डॉयवर्टेड मार्ग से आवागमन कर असुविधा से बच सकते हैं।

  • दुर्ग, भिलाई एवं राजनांदगांव की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग
  • दुर्ग-भिलाई एवं राजनांदगांव की ओर से आने वाले वाहन टाटीबंध चौक से एम्स के सामने से होकर एनआईटी ग्राउंड में अपना वाहन पार्क करेंगें।
  • बिलासपुर की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग
  • बिलासपुर रोड से आने वाले वाहन सिलतरा बाईपास से टाटीबंध चौक पहुंचकर एम्स के सामने से होकर एनआईटी ग्राउंड में अपना वाहन पार्क करेंगे।
  • बलौदाबाजार की ओर से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग-
  • बलौदाबाजार की ओर से आने वाले वाहन शहर के मध्य से होकर आश्रम तिराहा से अनुपम गार्डन के बाजू से सीएसईबी ग्राउंड डगनिया में अपना वाहन पार्क करेंगे।
  • महासमुंद, धमतरी एवं बस्तर की ओर से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग-
  • महासमुंद, धमतरी एवं बस्तर की ओर से कार्यक्रम में आने वाले वाहन पचपेड़ीनाका चौक-रिंग रोड-1-सरोना चौक से कांगेर वैली स्कूल की ओर से यूनिवर्सिटी ग्राउंड में वाहन पार्क करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button