सीईओ अजय कुमार पटेल ने किया पीएम आवास योजना का निरीक्षण, 7 दिनों में कार्य पूर्ण करने के निर्देश

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे और इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार आज दिनांक 13 जून 2025 को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत निर्माणाधीन एवं अप्रारंभ आवासों की प्रगति का निरीक्षण जनपद पंचायत बरमकेला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय कुमार पटेल द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विशेष रूप से बहलीडीह, धनिगांव, धौरादरहा एवं हट्टालपली ग्राम पंचायतों का दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान सीईओ ने संबंधित ग्राम पंचायतों में जिन हितग्राहियों के आवास अभी तक प्रारंभ नहीं हुए हैं, उन्हें सात दिवस के भीतर कार्य प्रारंभ करने तथा ढलाई लेवल तक पहुंचे मकानों को भी आगामी सात दिनों के भीतर ढलाई पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सीईओ अजय कुमार पटेल ने हितग्राहियों से सीधे संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना है, जिससे गरीब परिवारों को पक्का मकान मिल सके। उन्होंने हितग्राहियों से अपील की कि वे योजना के तहत मिले लाभ का समय पर उपयोग करें, ताकि वे शीघ्र ही अपने पक्के घर में निवास कर सकें।
निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम अधिकारी श्री कमलेश मेहरा, आवास प्रभारी श्री चक्रधर पटेल, रोजगार सहायक और आवास मित्र भी उपस्थित रहे। निरीक्षण अभियान में योजना की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।


