*अर्धवार्षिक परीक्षा में शाम 4:30 तक रोकना उचित नहीं – शिक्षक नेता नंदकिशोर पटेल*
सारंगढ़// सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला के कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले के समस्त शासकीय स्कूल में होने वाले अर्धवार्षिक परीक्षा का समय- सारणी निर्धारित कर दिया गया है। कार्यालय द्वारा आदेशित दिनांक 02. 12.2024 के अनुसार प्राथमिक विद्यालय और माध्यमिक विद्यालय की अर्धवार्षिक परीक्षा 2024 समय सारणी के अनुसार संपन्न कराया जाएगा ।समय सारणी में दिनांक 14.12.2024 से 21. 12. 2024 तक अर्धवार्षिक परीक्षा संपन्न कराया जाना है। परीक्षा समय दोपहर 1:30 बजे से 4:30 कि बजे तक निर्धारित किया गया है जो की यह ठण्डी मौसम में 4बजे के स्थान पर 4:30 बजे तक रोकना उचित प्रतीत नहीं हो रहा है,छोटे बच्चें,व समय सारणी के अनुसार इसे संशोधन करने की अतिआवश्यक है,इस सम्बंध में शिक्षक नेता नंदकिशोर पटेल ने कहा की पूर्व DEO द्वारा स्कुल समय पश्चात का आदेश निकालना सही नहीं था निवेदन तथा अपेक्षा है की नवपदस्थ DEO श्रीमती विभावरी ठाकुर से की वे जिला की प्राथमिक /माध्यमिक स्कूलों की बच्चों ध्यान में रखते हुए बहुत जल्द अर्धवार्षिक समय सारणी में परिवर्तन किया जावेगा । वैसे कक्षा 1ली से 4थी एवं 6वी व 7 वीं के विद्यार्थी अपने विद्यालय में ही परीक्षा देंगे बोर्ड परीक्षा की तर्ज में कक्षा 5 वीं और 8वीं की विद्यार्थियों के अर्धवार्षिक परीक्षा संकुल केंद्र में कराया जाएगा ।छत्तीसगढ़ शासन ने इस बार पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा कराने जाने का निर्णय लिया गया है। अर्धवार्षिक परीक्षा के समय सारणी के अनुसार दिनांक 14.12.2024 दिन शनिवार को 1ली का हिंदी ,2री अंग्रेजी, 3री गणित, 4थी पर्यावरण , 5वीं हिंदी, 6वीं अंग्रेजी ,7वीं गणित, 8वीं सामाजिक विज्ञान, का पेपर होगा। दिनांक 16-12-2024 सोमवार को 3री हिंदी, 4थी अंग्रेजी ,5वी पर्यावरण , 6वीं गणित ,7वीं हिंदी ,8वीं अंग्रेजी, का पेपर होगा । दिनांक 17.12.2024 को 1ली गणित, 2री हिंदी ,6वीं संस्कृत , 7वीं अंग्रेजी, और 8वीं संस्कृत ,पेपर होगा ।दिनांक 19.12. 2024 को 3री पर्यावरण ,4थी गणित, 5वी अंग्रेजी , 6वीं सामाजिक विज्ञान ,7वीं विज्ञान ,और 8वीं गणित का पेपर होगा । दिनांक 20 .12. 2024 को 1ली अंग्रेजी, 2री गणित , 6वीं हिंदी, 7वीं सामाजिक विज्ञान , और 8वीं विज्ञान का पेपर होगा। दिनांक 21.12.202 को 3री अंग्रेजी, 4 थी हिंदी ,5 वीं गणित,6 वीं विज्ञान, 7वीं संस्कृत, और 8वीं हिंदी विषय का पेपर होगा।