
अनुपूरक अनुमान के अनुदान मांगों पर चर्चा जारी
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा की सभी सदस्यों को इंतजार है कौन बनेगा मंत्री, अंबिकापुर से बड़े नेता को हराकर आए है राजेश अग्रवाल शांत बैठे है,
*राजेश अग्रवाल की टिप्पणी, मैने आपकी मदद की,,,
सदन में लगे ठहाके,,,
*पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, मदद कहां, आपने जय वीरू की जोड़ी तोड़ दी,,,*
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,,,,,अनुपूरक बजट में बोलने को केवल 3 बाते है। कांग्रेस जब सत्ता में थी हम समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने लगे तो केंद्र की ओर से चिट्ठी आई, यदि आप केंद्र के बताए राशि से अधिक में खरीदी करते है तो छग का चावल नही खरीदा जायेगा, इसलिए हमने बोनस की राशि देने अलग से योजना की व्यवस्था की।,,,,आज सरकार 31 सौ में धान खरीदी की बात कह रही है, पर बजट में इसपर आप मौन है,….आवास में 18 लाख लोगो को आवास देने की घोषणा हुई है, हमारी सरकार ने जो सर्वे किया उसमे 47 हजार ऐसे लोग है जिनके पास आवास नही है, 10 लाख लोगों आवास मिलना है। 7 लाख लोगों को पहली किश्त भी जारी की गई है। अब भाजपा ने घोषणा की है तो क्या इसमें 7 लाख परिवार शामिल है।
महतारी वंदन योजना लाया गया है, इसमें फॉर्म भराए गए है कब से लागू होगा क्राइटेरिया क्या है कोई जानकारी नहीं है कौन इस दायरे में आएगा और कौन नही,, इसकी जानकारी नहीं है।
गैस सिलेंडर पर घोषणा हुई है, ये किसे मिलेगा किसे नहीं मिलेगा इसे भी सरकार स्पष्ट करे।
कांग्रेस सरकार की जो योजनाएं है क्या उसे सरकार जारी रखेगी या बंद किया जायेगा।
*ये अनुपूरक बजट ऊंट के मुंह में जीरा है,,,*


