PHE विभाग में धान खरीदी केंद्रों में घोटाले का मामला: युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन चेतावनी

छत्तीसगढ़—भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीएचई (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी) विभाग द्वारा मनमाने ढंग से धान खरीदी केंद्रों के संचालन में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है। युवा कांग्रेस नेता शुभम बाजपेयी के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपकर इस मुद्दे पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि विभाग द्वारा शहर और गांवों में पेयजल योजनाओं के अंतर्गत खुदाई एवं पाइपलाइन बिछाने के कार्य में घोर लापरवाही बरती गई है। दो वर्षों से अधूरे पड़े इन कार्यों से स्थानीय जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि आगामी 10 दिनों में इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी।
धान खरीदी केंद्रों में घोटालों को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ज्ञापन के अनुसार, कई केंद्रों में अनियमितताएं पाई गईं, लेकिन अभी तक किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। युवा कांग्रेस ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में तत्काल निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
युवा कांग्रेस टीम ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन उचित कदम नहीं उठाता है, तो संगठन बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगा। इस मौके पर कई कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर कर अपनी सहमति दी और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।


