छत्तीसगढ़

घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र डब्बाकोन्टा में शुरू हुई जियो मोबाईल नेटवर्क सेवा शासन नक्सल प्रभावित ।

सुकमा जिलों में शत प्रतिशत् मोबाईल कनेक्टीविटी देने की है योजना टॉवर लगने से आसपास क्षेत्रों के ग्रामीणों में खुशी का है माहौल, सुरक्षा बलों का किया आभार व्यक्त ।
जिला सुकमा के अंदरूनी क्षेत्रों को मोबाईल कनेक्टीविटी से जोड़ने एवं बेहतर इंटरनेट सुविधायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन-प्रशासन के द्वारा शत प्रतिशत कनेक्टीविटी हेतु USOF PROJECT LWE-II योजना के तहत कुल 23 नये जियो टॉवर स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। इसी क्रम में सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज
एवम किरण चव्हाण पुलिस अधीक्षक सुकमा पुलिस एवं जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जियो के नवीन टॉवर स्थापित किये जा रहे है। इस योजना के तहत जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम डब्बाकोन्टा में जियो मोबाईल नेटवर्क का टॉवर स्थापित किया गया। मोबाईल कनेक्टीविटी शुरू होने से ग्राम डब्बाकोन्टा सहित आसपास के कई गांव लाभांवित होंगे,जिससे ग्रामीणों में हर्ष का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र में मोबाईल टॉवर लगने से स्कूली छात्रों को ऑनलाईन पढ़ाई करने में भी मदद मिलेगी साथ ही इंटरनेट के माध्यम से ग्रामवासी देश-विदेश की जानकारी से अवगत होते रहेंगे।सुकमा पुलिस के सतत् प्रयास से ही अंदरूनी क्षेत्रों में मोबाईल टॉवर स्थापित करना संभव हो पाया है। उक्त ग्रामों में मोबाईल कनेक्टीविटी शुरू होने पर अब चिंतागुफा एक्सिस में ग्रामीणों एवं उक्त क्षेत्र के कैम्पों में तैनात सुरक्षाबलों के जवानों को मोबाईल नेटवर्क की समस्या नही होगी। टॉवर लगने पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बलों का आभार व्यक्त किया गया।जिले के शेष अंदरूनी क्षेत्रों में जियो के नवीन टावर स्थापना का कार्य सुकमा पुलिस के सायबर सेल की निगरानी में तीव्र गति से प्रगतिरत् है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button