छत्तीसगढ़
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने हार का ठीकरा बघेल के सिर फोड़ा.. षड़यंत्र से कोरबा के विकास कार्यों शहरी क्षेत्रों में रोका।

कोरबा। छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल ने शहरी क्षेत्रों में हार की असल वजह का खुलासा किया है।
शुक्रवार को कोरबा में कांग्रेस पार्टी ने हार को लेकर मंथन के दौरान कोरबा विधायक और सरकार में राजस्व मंत्री रहे जयसिंह अग्रवाल का गुस्सा फूटा। उन्होंने सीधे-सीधे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को हार की असली वजह करार दिया है। भूपेश बघेल ने केवल किसानों एवं ग्रामीण इस तरफ का विकास कार्य को ध्यान दिया जिसमें शहरी क्षेत्र विकास कार्य के लिए दूर होते गए विधानसभा चुनाव में शहरी क्षेत्र में चुनाव का हार का परिणाम देखने को मिला ।