चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने कलेक्टर कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन अनशन पर गरीबों को आवास निर्माण के लिए निशुल्क रेत की मांग को लेकर
गरीबों को आवास योजना के लिए निशुल्क रेत देने की बात को पूरा नहीं किए जाने को लेकर 48 घंटे हो चुके ।
सक्ति
रामकुमार यादव को अनशन पर बैठे हैं आमरण अनशन को समर्थन देने जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू पूर्व विधायक चैन सिंह शामले जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण जन पहुंच रहे हैं समर्थन देने पहुंचे जैजैपुर बालेश्वर साहू ने कहा सदन में रामकुमार यादव के प्रशन पर
वित्त मंत्री ओपी चौधरी के द्वारा घोषणा की गई थी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत
मकान बनाने के लिए निशुल्क रेत देने की बात कही गई थी परंतु गरीबों को निशुल्क रेत नहीं मिल पा रहा है ।
और भाजपा के लोगों द्वारा बड़े-बड़े पोकलेन से अवैध रेत खनन कर हाइवा से रात दिन परिवहन किया जा रहा है उस पर कार्यवाही ना कर ट्रैक्टर में अपने आवास बनाने के लिए रेत परिवहन करते हैं उन पर खनिज अधिकारी एवं रेत माफियों के सांठ गाठ से पकड़ा जा रहा है विधायक रामकुमार यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गूंगी भैंरी लबरी भाजपा सरकार के
वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा सदन में घोषणा जो की गई थी उसे पूरा करें गरीब आवास बनाने वाले व्यक्तियों को निशुल्क रेत दे नहीं तो गरीबों के हित में जब तक सांस रहेगी तब तक मेरे द्वारा आमरण अनशन भूखा प्यासा बैठकर किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी
पूर्व विधायक चैन सिंह सामले ने कहा सदन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा की गई घोषणा को लागू करें अन्यथा जब तक गरीब किसानों के हित में जवाब नहीं आ जाता तब तक विधायक रामकुमार यादव के साथ हम सभी अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर साथ में रहेंगे
कलेक्ट्रेट कार्यालय सामने घोषणा को पूरा कराने के लिए
बैठे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में समर्थन देने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र जायसवाल पूर्व विधायक चैन सिंह शामले सहित हजारों की संख्या में महिला पुरुष समर्थक बैठे