जांजगीर चांपासक्ति
नए साल का जश्न मना कर लौट रहे व्यक्तियों की दुर्घटना में दो युवकों की मौत
महिला पटवारी पति सहित लवसरा ग्राम के उप सरपंच की सड़क हादसे में मौत,,
बाराद्वार थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत लवसरा के निवासी नए साल का जश्न मनाकर घर लौट रहे थे कर की स्पीड तेज होने दीवार से टकराकर पलट जाने के कारण लवसरा के उपसरपंच सहित महिला पटवारी पति की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वहीं 4 अन्य घायल बताए जा रहे हैं जिनका उपचार जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार सभी नए साल का जश्न मनाने बाराद्वार गए थे वहां से वापस लौट रहे थे की उनकी कार अनियंत्रित होकर बारव्दार के पास दीवार से टकराने स्पीड अधिक होने के कारण कार पलट गई। कार चला रहे पटवारी के पति रवि कंवर उपसरपंच चतुर्मन की मौके पर मौत हो गई।