सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ में अपराधियो के हौंसले बुलंदी पुलिस की गश्ती की पोल खुली,

सारंगढ़ में धनतेरस पर दिनदहाड़े ज्वेलर्स दुकान में उठाईगिरी, 1 लाख रूपये का सोना काऊटंर से उठा ले गये दो लड़के



धनतेरस पर भारी भीड़भाड़ के बाद भी उठाईगिरी करनें में चोर सफल हुए,



कोतवाली पुलिस ने किया अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध

सारंगढ़,
धनतेरस पर सारंगढ़ में सोने-चांदी की दुकानो मे उमड़ी भीड़ के बीच बिलासपुर रोड़ प्रतापगंज स्थित मुख्य मार्ग पर स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स में आज दिन-दहाड़े उठाईगिरी हो गई। दो अज्ञात चोर ने सुबह पौन बजे ड़ेढ़ तोला वजनी सोना कीमत लगभग 1 लाख रूपये को काऊंटर से उठाकर चोरी करके ले गये। लक्ष्मी ज्वेलर्स की संचालिका श्रीमती मंजूला केशरवानी की आवेदन पर कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने अज्ञात चोरो के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ कोतवाली थानार्न्तगत आने वाला नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-2 बिलासपुर रोड़ मुख्य मार्ग प्रतापगंज में स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स में उस समय हंगामा मच गया जब लगभग 12.44 बजे दो लड़को ने दुकान के काऊंटर से ग्राहको को दिखाने वाला स्वर्ण आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। दिन-दहाड़े उठाईगिरी करके दो अज्ञात लड़के लगभग 1 लाख रूपये के सोना को अपने साथ ले गये। उठाईगिरी कर अज्ञात दो लड़के मोटर सायकल से वहा से फरार हो गये। मामले की सूचना तत्काल कोतावाली पुलिस सारंगढ़ को दिया गया जहा पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि मौके पर सीसीटीव्ही को रिकार्ड खंगाला गया जहा पर कम उम्र का एक लड़का काऊंटर से सोना आभूषण को पकड़ते हुए दिख रहा है तथा बाहर उसका एक साथी मोटर सायकल स्टार्ट करके रखा हुआ था और जैसे ही लड़का उठाईगिरी करके बाहर आया तत्काल मोटरसायकल से वहा से फरार हो गया। इस घटना की खबर से पुलिस की नींद उड़ गई और शहर के अन्य ज्वेलरी दुकानो के आसपास हथियारबंद पुलिस जवानो की तैनाती कर दिया गया किन्तु धनतरेस जैसे त्यौहार के दिन दिन-दहाड़े 1 लाख रूपये के सोना को ज्वेलरी दुकान से पार कर देने से पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़ा कर रहा है। कुछ समय से पुलिस का गश्त भी नही दिख रहा है वही त्यौहारी सीजन मे भी सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कोई प्लान भी तैयार नही किया था। बाईक चोरी और अन्य चोरी की बढ़ती घटनाओ के बीच सारंगढ़ पुलिस को चुनौती देते हुए चोरो ने जिस प्रकार से आज मुख्य रोड़ पर स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स से सोना को पार किया वह सारंगढ़ कोतवाली पुलिस का उदासीनता का परिचायक है।
15 ग्राम सोना को किया अज्ञात लड़के नें दुकान से पार!
इस संबंध में कोतवाली पुलिस थाना सारंगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती मंजुला केशरवानी पति श्री राजेश केशरवानी उम्र 50 वर्ष पता प्रतापगंज सारंगढ की निवासी ने बताया कि वह लक्ष्मी ज्वेलर्स सारंगढ़ की संचालिका है। उन्होने बताया कि उनके दुकान श्री लक्ष्मी ज्वेलर्स प्रतापगंज में आज दिनांक 29.10.2024 को दोपहर 12:44 मिनट में दो अज्ञात लडको द्वारा सोना का आभूषण कीमत 100397 रू. को काउंटर से उठाकर ले गये है। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ बीएनएस की धारा 3(5), 303(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात चोरो की पतासाजी शुरू कर दिया।
धनतेरस को लेकर नही थी कोई सुरक्षा व्यवस्था?
दीपावली पर्व पर सारंगढ़ में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन ने कोई भी तैयारी नही किया था। पुराने मातृजिला में कुछ स्थानो पर चारपहिया वाहनो की एंट्री बैन किया गया था जगह-जगह पार्किग स्थल बनाये गये थे किन्तु सारंगढ़ में ऐसा कुछ भी नही था। भीड-भाड़ वाले ईलाको में भी चारपहिया वाहनो का प्रवेश जारी था जिसके कारण से कई घंटो का जाम लगा हुआ था। जयस्तंभ चौक, आजाद चौक, पुराना हटरी बाजार, बस स्टैंड के पास, धर्मशाला गली, मोतीराम गली, सदर रोड़, मेन रोड़, पुराना मछली बाजार, भारतमाता चौक सहित शहर के अधिकांश व्यापारिक क्षेत्र में जाम से लोग काफी परेशान रहे। वही उठ़ाईगिरी की घटना के बाद पुलिस ने गश्ती बढ़ाया और लाईन मे रहे पुलिस आरक्षको को भी हथियार के साथ ड़्यूटी पर लगा दिया। दोपहर से ही हथियारो से लैंस कुछ पुलिसकर्मी भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र मे दिख रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button