
क्षेत्र में हो रहे रिश्तेदार एवम झाड़ फूंक के नाम हो रही ठगी एवम चोरी को देखते पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी श्रीमती गीता वाधवानी व थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के द्वारा प्र.आर.योगेश कुमार सिन्हा के हमराह एवम संयुक्त टीम बनाकर बालोद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
धमतरी के ग्राम दानीटोला में रहने वाला नारायण दास बंजारे उर्फ मुकरी नामक व्यक्ति द्वारा घरों में जाकर महिलाओं को अपना शिकार बनाता महिलाओं से कहता। मोला चिंथस पहचाने कहकर उनके गांव घर का बताकर उनसे पीने के लिए पानी मंगवाता उसके बाद घर में घुसकर अपनी बातो में लेकर भूत प्रेत के बारे में बताकर लोगो को अपने झांसे में लेकर उनसे पैसे सोना चांदी ठगी करते आ रहा।इस पर बालोद क्षेत्र के ग्राम करकाभाट नेवारीखुर्द गुण्डरदेही व रनचिरई क्षेत्र में पहले भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।


