
संवाददाता /गजानन निषाद
कटंगपाली – बरमकेला मुख्य जर्जर व पुरानी सड़क को उखाड़ कर नवीन सड़क बनाने का काम शुरू किया गया है और सड़क को समतल करने के लिए मिट्टी व मुरुम डाल दी गई है। बुधवार को अचानक बारिश हो जाने के कारण सड़क गीली होकर फिसलन भरा हो गया है और उसमें गुजरने वाली वाहनों के पहिए फिसल कर गिर रहें हैं।

गौरतलब है कि बरमकेला जाने वाली नई सड़क निर्माण हेतु 19 करोड़ दिया गया है और अब इसका निर्माण प्रारंभ किया गया है। किंतु पुरानी सड़क की डामर वाले परत को उखाड़ कर समतल बनाने ल के लिए घटिया ढंग से मिट्टी मिलाकर मुरुम डाल दिया जा रहा है दो दिनों की बारिश के बाद सड़क गीली होने से जगह जगह दो पहिया, चार पहिया व बडे़ वाहन फंस रहे हैं ।वाहन चालकों ने बताया कि बिना स्टेयरिंग छुए पहिए अनियंत्रित होकर इधर उधर चली जा रही है। रायगढ़ – बरमकेला जाने वाली बसों को साल्हेओना – तोरेसिंघा ग्रामीण सड़क पर चलाई जा रही है । बड़ी मुश्किल से पार करना पड रहा है। थोड़ी सी चूक से बड़ा हादसा होने का की संभावना ग्रामीणों ने जताई है।


