Blog

स्वाधीनता दिवस पर प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने चेंबर आप कॉमर्स अध्यक्ष रतन शर्मा को किया सम्मानित

*जनसेवा और राष्ट्रीय कार्यकर्मो में उल्लेखनीय योगदान के लिए मिला सम्मान*

बरमकेला।
राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू और एसपी पुष्कर शर्मा द्वारा सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के खेलभांठा मैदान में आयोजित 78वें स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह कार्यक्रम मे चेम्बर ऑफ कामर्स इकाई बरमकेला के अध्यक्ष श्री रतन शर्मा को चिकित्सा,स्वास्थ्य, पर्यावरण, शिक्षा,मतदाता जागरूकता अभियान, रक्तदान शिविर,स्वच्छता अभियान, प्राईवेट बैंक ऑफ बड़ौदा,एच. डी. एफ.सी. बैंक खुलवाने एवं सेवा के अनेक कार्यों सहित अन्य रचनात्मक एवं जनहित अनेक उत्कृष्ट कार्य करने पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के प्रभारी एवं राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा व जिला प्रशासन द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र रतन शर्मा को प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर चेम्बर के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

जिला स्तर पर राष्ट्रीय पर्व पर सम्मानित होने पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रतन शर्मा ने कहा की समाज सेवा ही प्रभु सेवा है जिसे जरूरत के हिसाब से हमारे संस्था द्वारा हमारे सभी चेंबर के सदस्यों की सहयोग और मार्गदर्शन से हर क्षेत्र में समाज सेवा किए हैं उसी का प्रतिफल आज हमें 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के प्रभारी व राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा एवं जिला प्रशासन द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है इससे हमारा पूरा चेम्बर परिवार गौरान्वित है, साथ ही आगे भी हमारे चेंबर द्वारा समाज सेवा के साथ शासन प्रशासन की गतिविधियों में हमेशा अग्रणी होकर सहयोग करते रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button