
पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले मे जुआ, सट्टा, अवैध शराब, गांजा बिक्री करने वाले के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देश करते आ रहे है की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सउनि विजय गोपाल को मुकबीर सूचना मिलने पर आज दिनांक 08/08/2024 को प्रधान आर. चित्रसेन देवागन आर.दिनेश चौहान मिंनकेतन पटेल को कारवाही करने हेतु रवाना किया गया था ,जो स्टॉफ द्वारा बरमकेला झनकपुर मार्ग मे घेरा बंदी कर आरोपी गोविंद सिदार पिता कृष्ण कुमार सिदार उम्र 25 वर्ष साकिन बड़े नावापारा थाना सरिया को अपने मोटर साइकिल पैशन प्लस क्रमांक cg 13 e 4182 मे एक थैला एवं एक बिट्टू बाग में 5-5 लीटर कुल 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2000 रूपए एवं मोटरसाइकिल को जप्त कर अपराध क्रमांक 139/24 धारा 34(2)59. (क )आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आज दिनांक08 /08/.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है


