सरिया पुलिस ने सवारी लेकर जाते ट्रेक्टर को किया जप्त : माल वाहक वाहनो पर सवारी की अवैध ढुलाई पर सख्ती

सारंगढ़ बिलागईढ़ जिले के सरिया पुलिस ने अवैध माल वाहक वाहनो पर सवारी ढुलाई के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए एक ट्रेक्टर जप्त किया है। यह घटना तब हुई जब सुरेश साहू नामक व्यक्ति अपने ट्रेक्टर में सवारी को बैठाकर जामपाली से बोरिदा ले जा रहा था। सरिया पुलिस थाना प्रभारी प्रमोद कुमार यादव की अगुवाई में पुलिस टीम ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए ट्रैकर को रोका और ट्रेक्टर मालिक से पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान पता चला कि ट्रेक्टर का उपयोग लोगो को उनके कार्यस्थल तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा था। इसलिए ट्रेक्टर को तुरंत कब्जे में लेकर जप्त किया गया। जप्त शुदा ट्रेक्टर को न्यायालय में पेश किया जायेगा पुलिस के इस कदम से क्षेत्र में माल वाहक वाहनो में सवारी ढुलाई पर रोक लगाने का संदेश दिया गया है।
गौरतलब है कि सरिया पुलिस लगातार इस तरह की कार्यवाही कर रही है। इससे पहले भी पुलिस ने सवारी लेकर जाते एक पिकअप वाहन को जप्त किया था, पुलिस के इस सक्रियता से लोगो की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की प्रतिबद्धता दिखाई देती है। सरिया पुलिस की कार्यवाही को क्षेत्र के लोगो ने सराहा है।

सरिया पुलिस की इस सख्ती का उद्देश्य माल वाहक वाहनो अवैध सवारी ढुलाई पर अंकुश लगाना और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। जनता के सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा की जा रही यह कार्यवाही सराहनीय है और अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे ही कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। पुलिस प्रशासन का यह कदम न केवल माल वाहक वाहनो में सवारी ढुलाई को रोकने में सहायक होगा बल्कि लोगो के जीवन की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगा।


