रायपुर
ब्रेकिंग जशपुर सड़क में तेज गति से चल रहे अज्ञात ट्रक ने सड़क किनारे गुजर रहे एक राहगीर वृद्ध को बुरी तरह कुचल

पत्थलगांव जशपुर रोड करंगा बहला के पास एन एच सड़क में तेज गति से चल रहे अज्ञात ट्रक ने सड़क किनारे गुजर रहे एक राहगीर वृद्ध को बुरी तरह कुचल दिया गया। जिससे राहगीर वृद्ध का शरीर कुचलकर सड़क पर बिखर गया वहीं दुर्घटना कारित ट्रक मौके से फरार हो गया।
घर से टॉर्च खरीदने निकला था मृतक
मृतक की पहचान सिदार नाग कुम्हीडोल 70 उम्र के रूप में हुई है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है।


