प्राथमिक बच्चों को FLN अंतर्गत निर्धारित दक्षता में निपुण करने द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दुलदुला में सम्पन्न
जशपुर। राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2020 एवं NEP – FS 2022 के तहत FLN कार्यक्रम की चार दिवसीय कार्यशाला के द्वितीय चरण का आयोजन 19 जून 2024 से 22 जून 2024 के बीच किया गया । जिसमें विकास खंड दुलदुला के प्रथम चरण से शेष प्राथमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण दुलदुला जोन अंतर्गत BRCC कार्यालय के बैठक सह प्रशिक्षण कक्ष में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री मार्टिन खलखो , सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री हेमन्त कुमार नायक एवं विकास खंड स्रोत समन्वयक दीपेंद्र कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
कार्यशाला में कक्षा 1 ली से 3 री तक के बच्चों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में निपुण करने हेतु पाठ्य पुस्तक , अभ्यास पुस्तिका एवं शिक्षक संदर्शिका का उपयोग मातृभाषा में , खेल खेल में किस तरह से किया जाए एवं विभिन्न प्रकार के मनोरंजक गतिविधियों को बताया गया एवं साथ में नवाजतन , बहु भाषा शिक्षा , बहु कक्षा शिक्षा , पुस्तकालय एवं जादुई पिटारा को टूल्स के रूप मे किस तरह से उपयोग करना है , तीनो DRG श्री गौरी शंकर सॉव , श्री अनंत कुमार गुप्ता एवं श्री लोकेश षड़ंगी द्वारा सिखाया गया ।
कार्यशाला के तृतीय दिवस में डाइट प्राचार्य श्री एम जेड यू सिद्धिकी एवं जिला FLN प्रभारी श्री संजय दास का आगमन हुआ। उनके द्वारा प्रशिक्षण के मूलभूत उद्देश्यों को पूरा करने के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश देकर प्रेरित किया गया ।
कार्यशाला के अंतिम दिवस के समापन सत्र में विकास खंड दुलदुला के सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री हेमंत कुमार नायक द्वारा सभी शिक्षकों को बेहतर कार्य करने हेतु मार्गदर्शन देते हुए 15 सितम्बर 2024 तक FLN के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु चुनौती दी गयी । अंत मे विकास खण्ड स्रोत समन्वयक श्री दीपेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा शाला के शत प्रतिशत बच्चों को FLN के लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए शिक्षकों को बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित कर प्रशिक्षण का समापन किया गया। ऑफलाइन कार्यशाला के दोनों चरणों मे कुल 226 प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित हुए।