सारंगढ़ बिलाईगढ़
शासकीय स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का संचालन
बरमकेला/ 21जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शासकीय स्कूल सुखापाली में जीवन शैली में सुधार के लिए और शरीर और मन में बैलेंस बनाए रखने के लिए योग दिवस का संचालन किया गया।दिमाग को शांत और शरीर को हृष्ट पुष्ट बनाए रखने के लिए योग की दैनिक जीवन में अत्यंत आवश्यक है । शारीरिक और मानसिक तनाव योग के द्वारा ही दूर किया जा सकता है। योग कार्यक्रम के शुभ अवसर पर प्रधान पाठक विनोद कुमार पटेल, सहायक शिक्षक धरणीधर सिदार, ग्राम सरपंच दशरथ साहू ,स्वीपर,और छात्रा अनीता पटेल, माही डन सेना, लिलिमा साहू, समीर बरेठ, डोलामनी,रोशन,और अन्य छात्र छात्राऐ उपस्थित थे।