
बलरामपुर/ जिले के रघुनाथनगर पुलिस ने पजेरो कार में छिपा कर परिवहन करते भारी मात्रा में नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया है। पुलिस की चेकिंग से भयभीत होकर आरोपियों ने वाहन को लावारिश हालत में छोड़कर फरार हो गए थे। कार से मादक पदार्थ गांजा 368 किलो एवं पजेरो कार को जप्त किया है जिसकी कीमत कार सहित तकरीबन 01 करोड़ चार लाख रुपए बताई गई है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह बताया कि थाना रघुनाथनगर क्षेत्र के ग्राम कमलपुर में एक अज्ञात पजेरो कार वाहन जिसका टायर पंचर हो गया था। सूचना मिलने पर वाहन की जांच की गई जिसमें प्लास्टिक के पीले, सफेद रंग की 10 बोरी में पैक किया हुआ 386 पैकेट मिला। फरार आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों की पता-तलाश की जा रही है।


