छत्तीसगढ़ प्रदेश में शराब की कमी नहीं हो रही है लेकिन खाद की कमी जरूर हो रही है।

देवगांव सोसायटी में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का ज्ञापन व आंदोलन
सारंगढ़-बिलाईगढ़। क्षेत्र के देवगांव धान खरीदी केंद्र में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। प्रमुख समस्याओं में किसानों के कृषि ऋण केसीसी (KCC), एनसीएल (NCL) योजना में हो रही देरी और डीएपी खाद की भारी कमी शामिल थी।
इस आंदोलन का नेतृत्व महेश नायक एवं ललित नायक ,राजू चौधरी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बताया कि सोसायटी में किसानों को ऋण वितरण में गंभीर अनियमितताएं हो रही हैं। किसान ऋण के लिए भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें समय पर ऋण नहीं मिल रहा। साथ ही, डीएपी खाद की कमी ने किसानों की परेशानी को और बढ़ा दिया है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि मर्यादित सेवा सहकारी समिति (सोसायटी कैंप) देवगांव के माध्यम से किसानों को केसीसी ऋण और एनसीएल योजना के तहत ऋण वितरण किया जाना था, लेकिन समिति की लापरवाही और बैंकों की धीमी प्रक्रिया के कारण किसानों को कोई राहत नहीं मिल रही।
ज्ञापन में मांग की गई है कि किसानों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए, अन्यथा आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रशासन से इस विषय में शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता ललित नायक, ओर राजू चौधरी उपस्थित रहे और किसानों की आवाज बुलंद की।


