सारंगढ़ बिलाईगढ़
शा.प्राथ./मा. शाला सुखापाली में संकुल स्तरीय समर कैंप का आयोजन
बरमकेेला/ / छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों में गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिला -सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,ब्लाक -बरमकेेला, संकुल – बार के सहायक नोडल अधिकारी राजकमल नायक के नेतृत्व में शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सुखापाली में समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित बच्चों द्वारा रंगोली बनाया गया और वाद विवाद का आयोजन किया गया। और बच्चों को प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक विनोद कुमार पटेल द्वारा लूं से बचाव कैसे करें इसकी चर्चा किया गया। समर कैंप के प्रथम दिवस पर संकुल बार के प्राचार्य मदनलाल पटेल,मा.शाला के प्रभारी प्रधानाध्यापक दयासागर धोबा, शिक्षिका गायत्री सिदार, सहायक शिक्षक धरणीधर सिदार और बच्चों की उपस्थिति सराहनीय रहा है।