सारंगढ़ बिलाईगढ़

महानदी नाव दुर्घटना के दिवंगतों को चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दी श्रद्धांजलि,रतन शर्मा ने जताया शोक

प्रशासन की संवेदनशीलता सराहनीय

बरमकेला। रायगढ़ जिले के खरसिया क्षेत्र के ग्राम अंजोरपाली एवं कोतरलिया के लोग उड़ीसा के झारसुगुड़ा जिले के पत्थरसेनी मंदिर दर्शन करने नाव के सहारे महानदी पार कर गए थे। वापसी के दौरान लकड़ी के इस नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार होने के कारण नाव नदी में डूब गया और उसमें सवार सभी लोग नदी के गहरे जल में डूब गए ।इससे करीब 50 लोगों को बाहर निकाल लिया गया जिसमें कुछ खुद तैरकर भी बाहर निकल आये किन्तु इसमें से आठ लोगों की डूबने से मौत हो गई। इनमें महिलाएं एवं बच्चे शामिल है।


इस हादसे पर चेंबर ऑफ कॉमर्स इकॉई बरमकेला की ओर से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई ।
घटना पर गहरा शोक जताते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रतन शर्मा ने कहा कि घायलों की ईलाज एवं खाने पीने से लेकर सभी दीगर ब्यवस्था कर सुरक्षित घर तक पहुंचाने के लिए पिछले 24 घंटे से लगातार जुटे रहे उड़ीसा प्रशासन एवं छत्तीसगढ़ प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का आभार जताया है ।श्री शर्मा ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी ने मिलकर काम किया है यह निश्चय ही सराहनीय प्रयास है। उन्होंने मृतकों एवं घायलों के परिजनों को सहायता के लिए प्रदेश एवं जिला प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा जतायी है।कुल मिलाकर उड़ीसा में घटित इस नाव हादसा ने उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ दोनों ही राज्यों के लोगों को झकझोर दिया है,और शोक संवेदनाओं का दौर जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button