हाथी ने जंगल में मचाया उत्पात 1 को उतारा मौत के घाट
लैलूंगा से भगाए गए जंगली हाथी ने फरसाबहार क्षेत्र के एक व्यक्ति को बुरी तरह कुचल कर मार दिया । मृतक डोंगा दरहा ग्राम पंचायत का रहने वाला बताया जा रहा है और उसकी पहचान अमीर एक्का के रूप में हुई है ।
जानकारी के मुताबिक मृतक अमीर एक्का गाँव के ही अन्य 4 साथी जंगल से लकड़ी काटने अम्बाकछार जंगल गए थे । इसी बीच शनिवार को लैलूंगा नगर से भगाया गया जंगली हाथी जामझोर जंगल होते हुए अम्बाकछार पहुँच गया । जंगल में लकड़ी काट रहे ग्रामीणों की नजर जैसे ही हाथी पर पड़ी सभी भाग खड़े हुए लेकिन मृतक समय रहते मौके से भाग नही पाया और जंगली हाथी की चपेट में आ गया ।
बताये अनुसार जंगल मे लकड़ी काटने के दौरान ग्रामीणों ने शराब का भी सेवन किया था और शराब के नशे के कारण मृतक भाग नहीं पाया और हाथी की चपेट में आ गया । वन विभाग मौके पर पहुँच कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।