सारंगढ़ बिलाईगढ़
शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सुखापाली में किचन गार्डन के सब्जी से बना मध्यान्ह भोजन
बरमकेेला/शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सुखापाली में किचन गार्डन की सब्जी से मध्यान भोजन बनाया गया। शाला परिसर की क्यारी में लाल भाजी लगाया गया था। हरी पोषक तत्व से भरपूर सब्जी के रूप में शाला परिसर के सभी बच्चों ने किचन गार्डन की सब्जी का लुफ्त उठाया। इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक विनोद कुमार पटेल ने कहा कि बच्चों को घरों में गमलों या खाली पड़े जमीनों में हरी साग-सब्जी को लगाना है। उसकी देखकर करनी है जो आगे चलकर पोषक तत्व प्रदान करने एवं साग-सब्जी में होने वाले रोजमर्रा के खर्चों को काम करेगी। इस अवसर पर माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक दया सागर धोबा, शिक्षिका गायत्री सिदार, सहायक शिक्षक विकास कुमार भगत उपस्थित थे।