छत्तीसगढ़
हत्या का मामला: जांच में लापरवाही, आरोपी की हिस्ट्रीशीट छिपाई, एसपी ने सरकंडा टीआई को किया सस्पेंड
बिलासपुर
हत्या के मामले की खुद जांच नहीं करने और आरोपी का हिस्ट्रीशीट छिपाने के मामले में एसपी रजनेश सिंह ने सरकंडा टीआई जेपी गुप्ता को सस्पेंड कर दिया है। जेपी को कोटा एसडीओपी दफ्तर में अटैच किया गया है। साथ ही, सरकंडा के सब इंस्पेक्टर रमेश साहू को भी सस्पेंड कर दिया गया है। साहू ने प्रिशक्षु डीएसपी रौशन आहुजा से झूठ बोलकर केस डायरी लेकर टीआई गुप्ता को दे दी थी। इसलिए साहू पर कार्रवाई की गई है।
खमतराई अटल चौक पर 14 फरवरी की रात गोपी सूर्यवंशी ने अपने


