कच्ची महुआ शराब के विरुद्ध सख्त कार्रवाई: एक आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले में अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े, कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे और सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती सोनल नेताम के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी और सतत निगरानी की जा रही है ताकि अवैध शराब की बिक्री और उत्पादन पर पूर्ण रोक लगाई जा सके।
इसी कड़ी में आज दिनांक 26 मई 2024 को आबकारी अपराध नियंत्रण गश्त के दौरान नौघटा निवासी राजब राणा के कब्जे से कुल 15.2 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त की गई। जब्त शराब में तीन प्लास्टिक बोतलों में 6 लीटर और एक प्लास्टिक बोरी में रखे 200 मि.ली. के 46 पाउचों में कुल 9.2 लीटर शराब शामिल थी। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक हाबिल खलखो (वृत्त बरमकेला), उपनिरीक्षक रामेश्वर सिंह राठिया (वृत्त सरिया), मुख्य आरक्षक मोहनलाल चौहान तथा सुरक्षाकर्मी मुकुंदराम चौहान, डोलनारायण यादव और अनिता पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आबकारी विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि आगे भी ऐसी कार्रवाई सतत जारी रहेगी।


