
किसकी अनुमति से आए हो मिलने, कलेक्टर को फोन कर जताई नाराजगी पटवारी को नोटिस
राजस्व मंत्री की नाराजगी के बाद कलेक्टर ने पटवारी को जारी किया नोटिस।
बिलासपुर जिले में पदस्थ एक पटवारी सीधे राजस्व मंत्री के बंगले पर रायपुर पहुंच गया और बोला कि साहब मेरा ट्रांसफर रुकवा दीजिए। पटवारी का आवेदन पत्र देखकर मंत्री टंकराम वर्मा जमकर भड़क गए। उन्होंने पटवारी से सवाल किया कि बिलासपुर से यहां किसकी अनुमति से आए हो।
इस दौरान मंत्री टंकराम वर्मा ने कलेक्टर को फोन कर गहरी


