केन्द्राध्यक्ष और परिवेक्षक पर नकल कराने का आरोप
मुंगेली में लोरमी विकास खण्ड के अंतिम छोर में कबीरधाम जिले से सटा हुआ ग्राम रामहेपुर (एन) के शासकीय उ मा. विद्यालय के 12वीं के छात्र ने अनुविभागीय अधिकारी को लिखित शिकायत कर केंद्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उसने अमला के ऊपर हिंदी विषय पर खुले आम नकल कराने का आरोप लगाकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री एवं जिला कलेक्टर व जिला शिक्षाधिकारी को प्रतिलिपि भेजा है। हिंदी विषय मे यहां 244 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
ज्ञापन में विद्यार्थी ने -शा.उ.मा. स्कूल राम्हेपुर (N) पर्यवेक्षक एवं केन्द्राध्यक्ष के द्वारा नक़ल कराने बड़ा आरोप लगाकर एसडीएम को आवेदन देकर लिखा है,की उ.मा.वि.राम्हेपुर (N) में कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा सुचारू रूप से तय हुआ था जिस पर छात्रा कक्ष क्रमांक 05 में बैठी थी आज विषय हिंदी का पेपर दिलाने गयी थी, जिस पर पर्यवेक्षक एवं केन्द्राध्यक्ष के द्वारा पर्सनली रूप से नक़ल कराने का आरोप लगाया गया है। इस कारण स्कुल में शोर व हल्ला के कारण मैं मानसिक रूप से विचलित हो गयी जिस कारण मैं अपनी परीक्षा में पेपर सही रूप से नहीं बना पायी। छात्रा ने एसडीएम को निवेदन करते हुये उन पर्यवेक्षक एवं केन्द्राध्यक्ष के ऊपर उचित रूप से कार्यवाही करते हुए। उसको हिंदी की विषय पर किसी भी सक्षम अधिकारी के सामने परीक्षा दिलाने की अनुमति मांगी है।
गौरतलब है कि ग्राम रामहेपुर एन के सरकारी स्कूल में यह पहली दफा नहीं है जो नकल का मामला प्रकाश में आया है, यह स्कूल पहले से ही बदनाम सुदा है। छात्रा की शिकायत से क्षेत्र में जहां हड़कंप मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया है।