छत्तीसगढ़
शिक्षक भर्ती के लिए नई नियमावली तैयार राज्य के सरकारी स्कूलों में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी।

प्राइमरी टीचर भर्ती में इस बार बी एड वाले नहीं, मिडिल में कामर्स शिक्षक के भी पद
रायपुर/ शिक्षक भर्ती के नियमों में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। जिसके तहत इस बार प्राइमरी टीचर भर्ती में बीएड डिग्रीधारी फार्म नहीं भर पाएंगे। इस क्लास के लिए डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) ही मान्य होगा। इसी तरह राज्य के मिडिल स्कूलों में पहली बार कामर्स के शिक्षक भी नियुक्त किए जाएंगे। इनके लिए पदों का प्रावधान किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षक भर्ती की नई नियमावली से संबंधित प्रस्ताव स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शासन को भेजा गया है।


