
ठेलकाडीह जिला-के.सी.जी. पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम तुलसीपुर में राजू जांगड़े के खेत में दो अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है जहां जाकर जांच पड़ताल करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक दिलीप खरे पिता महा सिंह खरे उम्र 45 साल निवासी ग्राम छछान पैरी का निवासी है जो अपने परिवार के साथ ग्राम पोटिया थाना पुलगांव जिला दुर्ग में निवास करता था जहां दिनांक 18 दिसंबर 2023 को उसकी पत्नी कुमारी बाई खरे के साथ वाद विवाद होकर इसकी पत्नी कुमारी बाई खरे अपने बहन ललिता भारती के यहां ग्राम भरदा थाना छुईखदान चली गई थी जहां मृतक दिलीप खरे जाकर अपनी पत्नी को मना कर ग्राम पोटिया जिला दुर्ग जाने के लिए दोनों एक साथ दिनांक 21.12.23 को निकले थे जो घर नहीं पहुंचे थे परिवार वाले आसपास में पता तलाश कर रहे थे
इनका कोई अता पता नहीं चला जो कल दिनांक 26 12 2023 को ग्राम तुलसीपुर में राजू जांगड़े के खेत में मृतिका कुमारी बाई खरे उम्र 42 साल व मृतक दिलीप खरे उम्र 45 साल का शव प्राप्त हुआ है थाना ठेलकाडीह में मर्ग क्रमांक 42/23 व 43/23 कायम कर जांच की जा रही है ।