115 नग कफ सिरप के साथ पकड़ा आरोपी
ESKUF कंपनी का कोडीन फास्फेट युक्त कफ सिरप 115 नग
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस को 115 नग कफ सिरप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है ।
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थाना प्रभारी निजात अभियान के तहत अवैध नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रहे हैं, इसी दौरान 24 दिसंबर को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिला की जरहाभाठा सिंधी कॉलोनी निवासी साहिल धनवानी पिता दीपक धनवानी बड़ी मात्रा में ESKUF नामक कफ सिरप बिक्री कर रहा है , सूचना पर एसीसीयू बिलासपुर व सिविल लाइन पुलिस के द्वारा आरोपी साहिल धनवानी को गिरफ्तार कर आरोपी के पास से इसका कोडीन फास्फेट युक्त कफ सिरप 115 नग जप्त किया गया है , जप्त की गई कफ सिरफ का अनुमानित मूल्य ₹20000 बताया जा रहा है । मामले में थाना सिविल लाइन में धारा 21,22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है ।