छत्तीसगढ़
‘2 गर्लफ्रेंड बनाई, दोनों का कराया गर्भपात’: कोरबा में सगाई कर आरक्षक ने बुलेट और 4 लाख वसूले, पीड़िता बोली- 7 साल तक बनाया संबंध

कोरबा में सगाई कर आरक्षक ने बुलेट और 4 लाख वसूले
छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक युवती ने पुलिस आरक्षक पर 7 साल तक संबंध बनाने और 2 बार गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। इसके अलावा शादी का झांसा देकर सगाई कर दहेज में कैश और सोने की अंगूठी ले लिया और शादी भी नहीं की। पीड़िता ने कोरबा एसपी जितेंद्र शुक्ला से शिकायत की है।
पीड़िता ने बताया कि बुधवारी निवासी आरक्षक विकास केशरवानी से