
बरमकेला/स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन सारंगढ़ द्वारा जिला के श्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी, (विद्यालय स्तर )का मिला पुरस्कार ।
जिला संगठक भोजराम पटेल, एवं लोकेश्वर पटेल ने कहा आप राष्ट्रीय सेवा योजना के गौरव हो ।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर परेड ग्राउंड खेल भांठा सारंगढ़ में प्रत्येक विभाग के अधिकारियो कर्मचारी को जो अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त किए हैं उनका सम्मान प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न जिला प्रशासन सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू एवं टंकराम वर्मा खेलकूद एवं युवा कल्याण राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई लेन्धरा विकासखंड बरमकेला संबद्ध शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के कार्यक्रम अधिकारी बीडी मिश्रा को राष्ट्रीय सेवा योजना में उत्कृष्ट सेवा कार्य एवं शासन के विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार के कारण सामाजिक जागरूकता जल संरक्षण पर्यावरण संरक्षण वृक्षारोपण नशा मुक्ति अभियान सिकल सेल संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए जिले का श्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी विद्यालय स्तर हेतु प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया कुलपति डॉक्टर ललित प्रकाश पटोरिया, कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर सुशील कुमार एक्का के कुशल मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित है जिलासंगठक भोजराम पटेल एवं लोकेश्वर पटेल द्वारा बी डी मिश्रा को बधाई देते हुए कहा कि आप एक श्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना में सक्रिय ऊर्जा के साथ सतत कार्य करते रहो आपको अनेक अनेक शुभकामनाएं वास्तव में आपने एन एस एस को जिया है एवं आप राष्ट्रीय सेवा योजना के गौरव हो। प्राचार्य श्री राजकुमार पटेल एवं संपूर्ण शिक्षक स्टाफ रासेयो के सभी स्वयंसेवक व संकुल केंद्र के समस्त शिक्षक गण द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी। समाज सेवी संगठन चेंबर ऑफ कॉमर्स इकाई बरमकेला के अध्यक्ष श्रीमान रतन शर्मा एवं उनकी पूरी टीम वरिष्ठ पत्रकार मोहन नायक संवाददाता शोभा दास मानिकपुरी ने इनकी उपलब्धि पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।उक्त जानकारी सहायक कार्यक्रम अधिकारी सरोज कुमार साहू ने दी।


