सारंगढ़ बिलाईगढ़

शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सुखापाली में वार्षिक परीक्षा जारी

बरमकेेला/ शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सुखापाली में सत्र 2023 -24 का वार्षिक परीक्षा लिया जा रहा है। इसमें जिले स्तर से पेपर का गोपनीय रूप से वितरण किया गया है। प्राथमिक खंड में चार विषयों को अध्यापन किया जाता है ।जिसमें कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों को हिंदी, अंग्रेजी और गणित विषय की परीक्षा देने होती है। तथा कक्षा तीसरी , चौथी और पांचवीं के बच्चों को हिंदी, अंग्रेजी, गणित एवं पर्यावरण विषय की परीक्षा देनी होती है। शिक्षा का अधिकार के तहत कक्षा पहली से आठवीं तक के समस्त बच्चों को फेल नहीं किया जा सकता है। और उन्हें कक्षा उन्नति प्रदान किया जाता है। लेकिन वार्षिक परीक्षा लेने से बच्चों में परीक्षा का प्रति उत्साह नजर आता है। और वह खुशी-खुशी परीक्षा देने आते हैं ।प्राथमिक एवं माध्यमिक खंड के बच्चों का साल भर में मासिक मूल्यांकन तो लिया ही जाता है। जबकि तिमाही और अर्धवार्षिक परीक्षा के साथ वार्षिक परीक्षा भी ली जाती है। शासकीय शाला में बहुआयामी मूल्यांकन पंजी के अनुसार जुलाई से फरवरी तक मासिक आकलन, सितंबर में त्रैमासिक आकलन, दिसंबर में अर्धवार्षिक आकलन, एवं मार्च में वार्षिक आकलन, लिया जाता है।

इसके अलावा भावात्मक क्षेत्र में स्व अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, पर्यावरण ,स्वच्छता एवं जागरूकता, सांस्कृतिक, साहित्यिक, संप्रेषण अभिव्यक्ति, परस्पर सहयोग का जुलाई से दिसंबर तक तथा जनवरी से मार्च तक ग्रेडेशन और सकल ग्रेड दिया जाता है। इसी तरह बच्चों को साइकोमीटर क्षेत्र आकलन में खेलकूद योग एवं प्राणायाम, कला प्रदर्शन, कार्य अनुभव, अवधि जुलाई से दिसंबर तक जनवरी से मार्च का ग्रेड एवं सफल ग्रेड परिणाम किया जाता है। अंतिम मूल्यांकन पंजी अनुसार बच्चों के प्रति माह शाला लगने वाले दिनों की संख्या, उपस्थिति ,पालक के उपस्थित, शाला की आयोजित बैठकों में का योग ,लिखा जाता है और बच्चों के भावात्मक एवं साइको मीटर क्षेत्र में गुणात्मक टीप में उत्कृष्ट,अच्छा तथा संतोषप्रद टीप दिया जाता है । और परिणाम ग्रेड एबीसीडी में दिया जाता है ।अंतिम परीक्षा परिणाम में संज्ञानात्मक क्षेत्र का ग्रेड विवरण में 91 से 100 को ए प्लस, 81 से 90 को ए ,71 से 80 को बी प्लस, 61से 70 को बी, 51 से 60 को सी प्लस, 41से 50को सी तथा 33 से 40 को डी तथा 33 नीचे ई ग्रेड दिया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button