सारंगढ़ बिलाईगढ़

*एनएसएस युवाओं को राष्ट्र निर्माण और सामाजिक सेवा के लिए प्रेरित करती है-मोहन नायक*

*जोगनीपाली में डोंगरीपाली स्कूल के छात्रों का लगाया गया है एनएसएस कैम्प*

*शिविरार्थियों के कार्यों की हो रही सराहना*

बरमकेला।राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसी पहल है जो हमारे देश के युवाओं को सामाजिक सेवा और राष्ट्र निर्माण में भाग लेने का अवसर प्रदान करती है। यह योजना हमें अपने समुदाय की सेवा करने और देश के विकास में योगदान करने के लिए प्रेरित करती है।

आप सभी छात्र-छात्राएं इस योजना का हिस्सा बनकर अपने देश की सेवा करने का अवसर प्राप्त कर रहे हैं। हमारे देश को आपकी तरह के युवाओं की आवश्यकता है, जो देश की सेवा करने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए तैयार हैं।
मै देश की सेवा करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”यह उदगार वरिष्ठ पत्रकार एवं जिला रेडक्रास सोसायटी के सदस्य मोहन नायक ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई स्वामी आत्मानंद शास. उत्कृष्ठ हिंदी माध्यम विद्यालय डोंगरीपाली द्वारा वनांचल ग्राम जोगनीपाली में लगायी गयी शिविर में बतौर अतिथि ब्यक्त करते हुए कहा।
उन्होंने शिक्षा को जीवन में आगे बढ़ने के लिए सबसे सशक्त माध्यम बताते हुए बरमकेला विकासखण्ड के ऐसे कई होनहारों के बारे में बताया जिससे पूरा क्षेत्र गौरांवित हुआ है।इसके अलावा मोहन नायक ने अंचल के अन्य विशेताओं,प्राचीन सम्पदा,स्वाधीनता सेनानियों सहित अन्य ज्ञानवर्धक जानकारी भी दी और उन्हें मोटिवेट किया।
इसके पहले जोंगनीपाली के वरिष्ठजन धनुर्जय गौटिया और अन्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलन कर बौद्धिक परिचर्चा का शुभारंभ किया गया।तदुपरांत कृषि विभाग की ओर से अतुल नायक,रामकुमार साहू द्वारा तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा शासन की योजनाओं की जानकारी दी गयी।साथ ही साथ डोंगरीपाली स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉ.मिश्रा की अगुवाई में चिकित्सा कैम्प लगाकर लोगों का निशुल्क इलाज एवं दवा वितरण किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती हेमलता मालाकार ने बताया कि शिविर में बालिका एवं बालक दोनों यूनिट के शिविरार्थी शामिल हुए हैं और गांव में स्वच्छ्ता, नशामुक्ति,पर्यावरण और मताधिकार का उपयोग,बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही गांव में सफाई किये हैं।इस अवसर पर जनपद सदस्य पुष्पराज बरिहा,विहिप बरमकेला के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल,पत्रकार सुवर्ण कुमार भोई,शोभदास मानिकपुरी,चन्दन वर्मा,प्राचार्य उग्रसेन चौधरी सहित गणमान्य नागरिक,जनप्रतिनिधि एवं शिक्षक गण और मितानिन शामिल हुए।आभार प्रदर्शन सह कार्यक्रम अधिकारी डोलामणी मालाकार ने किया।इस दौरान शिविराथियों को हनुमान चालीसा एवं कापी भी वितरण किया।जिससे उनमें खासा उत्साह देखा गया।
इस तरह से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ विद्यालय डोंगरीपाली के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शिविरार्थी  वनांचल ग्राम जोगनीपाली में जन जागरूकता का अलख जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button