वनांचल क्षेत्र बिरनीपाली में एन एस एस के स्वयंसेवक जन जन तक फैला रहे हैं जागरूकता का संदेश……

बरमकेला/रा से यो इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेन्धरा के स्वयंसेवकों द्वारा गोदग्राम श्री सत्य महिमा पुरम आश्रम जीरानाला वनांचल क्षेत्र में सात दिवसीय विशेष शिविर लगाकर गढ़ रहे हैं नए आयाम। कार्यक्रम अधिकारी श्री बी डी मिश्रा एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी सरोज कुमार साहू के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सात दिवसीय विशेष शिविर दिनांक 20/12/2023 से 26/12/2023 तक के द्वितीय दिवस प्रातः कालीन प्रभात फेरी, योग आसन, प्राणायाम से प्रारंभ होकर प्रयोजना कार्य गोदग्राम में स्वच्छता कार्यक्रम, जन जागरूकता रैली, जल स्रोतों का संरक्षण, सोखता गड्ढा निर्माण, परिसर में रोपित वृक्षों का संरक्षण एवं संवर्धन किया जा रहा है बौद्धिक चर्चा में मानव स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डॉक्टर टी एल मिश्रा एम डी एवं उनके स्टाफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरीपाली द्वारा अंचल वासियों एवं स्वयंसेवकों का स्वास्थ्य परीक्षण पश्चात दवा वितरण किया गया। लगभग 225 लोगों को इसका लाभ मिला डॉक्टर टीम द्वारा स्वयंसेवकों तथा उपस्थित ग्रामीणों को विभिन्न रोगों के लक्षण एवं उनके उपचार हेतु प्राथमिक सहायता कैसे किया जाए के संबंध में विचार रखें संध्या कालीन कार्यक्रम में ग्राम भ्रमण सर्वे विभिन्न देशी खेल के साथ भारत माता की आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में नशा मुक्त समाज,पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, स्वच्छता ही सेवा है विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रहसन एवं नृत्य आदि के माध्यम से ग्राम वासियों को जागरूक किया जा रहा है। इस कार्यक्रमों में ग्रामवासी भरपूर सहभागिता निभा रहे हैं। मानव स्वास्थ्य शिविर में इनकी उपस्थिति गरिमा पूर्ण रही सर्वश्री डॉक्टर टी एल मिश्रा, एम डी दिलेश्वर मालाकार नेत्र सहायक अधिकारी, योगेश पटेल सब इंजीनियर, दिशा साहू सी एच ओ, गिरीश गढ़तिया फार्मेसिस्ट, उत्तरा सिदार मितानिन माणिक्य मिंज, उपाशी मलिक, कुंती बारिक ने अपनी महत्वपूर्ण सेवा दी।



