छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

बरमकेला में आयोजित पहली बार ग्रामीण स्तरीय रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न


रतन मुकेश मनोहर राजू सुनील ने किया पुरस्कार वितरण

बरमकेला /// ग्रामीण स्तरीय रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन इंद्रप्रस्थ मिनी स्टेडियम बरमकेला में 4 अप्रैल से शुभारंभ किया गया था जिसका समापन 19 अप्रैल को हुआ़ 16 दिन तक चला 64 टीम ने भाग लिया था।
फाईनल मैच पुष्पा बरमकेला और खरवानी मांझी के बीच हुआं पुष्पा टास जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 8 ओवर में  95 रंन बनाया जिसके जवाब में खरवानी मांझी 8 ओवर में 70 रन बनाकर आल आउट  होकर 25 रन से हार  गया। इस तरह से पुष्पा बरमकेला ने 25 रंन से विजय हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त कर इस चुना मेंट में कब्जा किया।

इस समापन के अवसर पर इनाम वितरण के लिए मुख्य अतिथि रतन शर्मा अध्यक्ष चैंबर ऑफ कॉमर्स ईकाई बरमकेला, विशिष्ट अतिथि मुकेश अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष छ.ग.चेम्बर आफ कामर्स ईकाई सारंगढ़ बिलाईगढ़, मनोहर नायक विधायक  प्रतिनिधि, राजू नायक उपाध्यक्ष नगर पंचायत बरमकेला, सुनील शर्मा नगर पार्षद, बारिक वकील , बंटी साहू,सोनू अग्रवाल , महावीर अग्रवाल, के हाथों  इनाम का वितरण किया गया।अतिथियों द्वारा सभी खिलाड़ियों को परिचय करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया।

पुष्पा बरमकेला को प्रथम पुरस्कार 21111/-एवं ट्राफी, खरवानी मांझी द्वितीय पुरस्कार 15555/-एवं ट्राफी, महाकाल सारंगढ तृतीय पुरस्कार 11111/-,एवं ट्राफी, के अलावा अरुण बेस्ट बेस्टमेन, सौरभ बेस्ट बॉलर, आंसु खान को बेस्ट सीरीज, विक्रम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

रतन शर्मा अध्यक्ष चैंबर ऑफ कॉमर्स ईकाई बरमकेला ने कहा कि लगन व उत्साह के साथ अनुशासित होकर खेलने से अवश्य सफलता मिलती है।क्रिकेट खेल प्रतियोगिता खेल आयोजन खिलाड़ियों के विकास के साथ युवाओ को जोड़ने की प्रयास सराहनीय है।खेल में हार जीत होती रहती है।हार जीत को भूलकर अनुशासित होकर खेलने से लक्ष्य की प्राप्ति होती है। खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर हमे और दर्शकों को मंत्रमुग्ध किये।खिलाड़ी बंधुओं राज्य स्तरीय खेल कर बरमकेला अंचल का नाम रोशन करें। बहुत खुशी की बात है।  नगर पंचायत बरमकेला में पहली बार रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता होना बहुत ही खुशी की बात है इंद्रप्रस्थ स्टेडियम चारों ओर से दूधिया रोशनी से जगमग है जहां खिलाड़ियों को खेलने में भी बहुत मजा आया।

इस अवसर पर सुनील शर्मा,  ,रामेश्वर बारिक वकील, महावीर अग्रवाल, बंटी साहू,सहित पार्षद एवं क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष मीत शर्मा सहित मोहम्मद वाहेद क्रिकेट कमेंट्री एवं मंच संचालन सभी सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button